वोटर गंगा किनारे वाला का सफर तय करते हुए हम संगम नगरी इलाहाबाद पहुंच गए हैं. इलाहाबाद का वोटर अपने उम्मीदवारों के बारे में क्या सोच रहा है. क्या हैं यहां की समस्याएं और कैसी है विकास की रफ्तार इस पर चर्चा करेंगे. इलाहाबाद विधानसभा में 12 सीट हैं. एसपी के पास आठ, बीएसपी के पास दो, बीजेपी और कांग्रेस के पास एक-एक सीट है. यहां बेरोजगारी और गंगा की सफाई बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था का भी बुरा हाल है. आइए जानते हैं गंगा किराने वाले वोटरों के दिल में क्या है.