यूपी में समाजवादी और कांग्रेस के गठबंधन की गांठ आज सुलझेगी या नहीं इस पर सबकी नजर है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सीएम अखिलेश से मिल सकते हैं. इसके बाद आखिरी तस्वीर सामने आएगी. शर्तों के पेंच में फंसा गठबंधन वक्त लेने लगा तो एसपी ने 209 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.जिसमें कांग्रेस के 9 मौजूदा विधायकों की सीटें भी शामिल हैं. ज़ाहिर है कांग्रेस को ये बात गंवारा नहीं. कांग्रेस ने इस बात का सरेआम शिकवा भी किया तो एसपी ने भी बता दिया कि सीटों की उसकी मुराद तार्किक आधार पर ही पूरी होगी.