बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि यूपी चुनाव में अगर बीजेपी की जीत हुई तो राममंदिर बनेगा लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीती तो कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे. ये बात आदित्यनाथ ने उस वक्त कही जब वो बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की 22 करोड़ की आबादी जलालत झेलती है. जिस धरती ने अटल जी जैसा प्रधानमंत्री और नानाजी देशमुख जैसा समाजसेवक दिया है वह धरती बदहाली झेल रही है. विकास देखना है तो मोदी सरकार के कार्य को देखिए, अखिलेश सरकार ने भेदभाव से काम किया है.