बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही गोरखपुर के बूथ नंबर 3705 में वोट डाला. मतदान के बाद आजतक संवाददाता हिमांशु मिश्रा के साथ खास बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार को आदर्श बताया. आदित्यनाथ का आरोप था कि समाजवादी सरकार प्रदेश का विकास करने में नाकाम रही है. उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया कि बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की सियासत कर रही है. आदित्यनाथ के मुताबिक सीएम का चेहरा ना होना उनकी पार्टी को वोटिंग में नुकसान नहीं पहुंचाएगा.