बीजेपी ने उत्तराखंड चुनावों के मद्देनजर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 40 बीजेपी नेताओं के नाम हैं. लिस्ट में पहले स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दूसरे स्थान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और तीसरे नंबर पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक चरण में 15 फरवरी को मतदान होने हैं. जिसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है.
ये हैं बड़े नाम
नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, नितिन गड़करी, रामलाल, जे. पी. नड्डा, थेवरचंद गेहलोत, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, उमा बारती, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेन्द्र प्रधान, जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त), अजय टमटा, अजय भट्ट, जनरल भुवन चंद्र खंडुरी (सेवानिवृत्त), रमेश पोखरियाल 'निशंक', विजय बहुगुणा, सतपाल महराज, राज्य लक्ष्मी साहा, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, बलराज पासी, यशपाल आर्या, मदन कौशिक, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरक सिंह रावत, नरेश बंसल और गजराज सिंह.
BJP released list of 40 campaigners for Uttarakhand legislative assembly elections 2017 pic.twitter.com/CyDWnUalGh
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017
अधिकतर 'बाहरी'
उत्तराखंड कांग्रेस से हाल ही में कई बड़े नेताओं के बीजेपी की टीम में शामिल होने के बावजूद पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अधिकतर बाहरी (उत्तराखंड के नहीं) नेता ही हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड में ये बाहरी चेहरे क्या गुल खिलाते हैं.