कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना परमिशन के रैली करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में आयोग से इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की.
10 फरवरी को थी रैली
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 10 फरवरी को हरिद्वार में रैली की थी. कांग्रेस का दावा है कि पीएम मोदी की इस रैली के लिए जिला प्रशासन की मंजूरी नहीं ली गई. इसी को आधार बनाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बिका सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, इंदिरा हृदयेश, सरिता आर्य और संजय कपूर ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस नेताओं ने आयोग से राज्य के चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे अधिकारियों पर मनमाने रवैये का भी आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं ने शिकायत में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के हेलीकॉप्टरों की तलाशी तक नहीं हुई जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की हर रोज तीन बार तलाशी ली गई.
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 100 करोड़ से ज्यादा रकम चुनाव प्रचार में खर्च कर चुकी है.