scorecardresearch
 

हरीश रावत वोट देने निकले, बीजेपी पर हल्ला बोला...

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अपने सरकारी निवास से पूजा करने के बाद वोट डालने के लिए निकले. ऐसा सुना गया कि उनके पंडित ने उन्हें ज्योतिष के नियमों के हिसाब से 11:15 बजे निकलने को कहा था. उसी को मानते हुए हरीश रावत ठीक 11.15 बजे घर से बाहर निकले.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अपने सरकारी निवास से पूजा करने के बाद वोट डालने के लिए निकले. ऐसा सुना गया कि उनके पंडित ने उन्हें ज्योतिष के नियमों के हिसाब से 11:15 बजे निकलने को कहा था. उसी को मानते हुए हरीश रावत ठीक 11.15 बजे घर से बाहर निकले. आजतक से खास बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि वे खुद को डेली वेज का मजदूर मुख्यमंत्री मानते हैं. इसके अलावा वे खुद को संतुलित रखने के लिए दो बार सरस्वतीपूजन करते हैं.

बीजेपी नेताओं को लिया आड़े हाथ
वे बीजेपी पर प्रहार के क्रम में कहते हैं कि वे महाभारत की तरह युद्ध लड़ते हैं. वे दुःशासन और दुर्योधन की तरह युद्ध लड़ रहे हैं. वे कहते हैं कि पीएम ने दिल्ली में कुछ नहीं किया इसलिए उनके जैसे छोटे आदमी को वोट दिया जाए.

Advertisement

हरदा टैक्स पर भी बोले
इस चुनाव में मुद्दा बन रहे हरदा टैक्स पर वे कहते हैं कि यह टैक्स तो उत्तराखंड के लोग कई सालों से दे रहे हैं. उन्होंने मुझ जैसे छोटे आदमी को एमपी बना दिया, मुख्यमंत्री बना दिया. वे आगे कहते हैं कि गर उन्होंने कोई संपत्ति बनाई है तो उनकी जांच करा ली जाए. वे पीएम मोदी पर सड़क छाप बयान देने का आरोप लगाते हैं. वे कहते हैं कि उत्तराखंड के लोग उनकी रक्षा के लिए वोट करेंगे. वे अंत में कहते हैं कि बीजेपी ने अडानी और इंडिया बुल के 2 हजार करोड़ उत्तराखंड में विज्ञापन पर खर्च किए. उत्तराखंड और यूपी की जनता इसका जवाब देगी.

Advertisement
Advertisement