scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बीजेपी ने एनडी तिवारी को दिया झटका

यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके 91 वर्षीय एनडी तिवारी विधानसभा चुनावों में अपने बेटे रोहित शेखर को टिकट दिलाने की उम्मीद में हाथ का साथ छोड़ कमल थामा था. उन्होंने शायद सोचा होगा कि जीवन की इस संध्या वेला में बेटे को भारतीय राजनीति में स्थापित कर जाएं. हालांकि बीजेपी ने आखरी समय में बचे हुए 6 टिकटों की घोषणा कर तिवारी और उनके बेटे के सपने को विराम दे दिया.

Advertisement
X
बेटे रोहित शेखर के साथ एनडी तिवारी
बेटे रोहित शेखर के साथ एनडी तिवारी

Advertisement

कांग्रेस में अपना पूरा राजनीतिक जीवन गुजारकर पुत्र मोह के कारण बीजेपी में शामिल हुए नारायण दत्त तिवारी को बीजेपी ने झटका दे दिया.

यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके 91 वर्षीय एनडी तिवारी विधानसभा चुनावों में अपने बेटे रोहित शेखर को टिकट दिलाने की उम्मीद में हाथ का साथ छोड़ कमल थामा था. उन्होंने शायद सोचा होगा कि जीवन की इस संध्या वेला में बेटे को भारतीय राजनीति में स्थापित कर जाएं. हालांकि इसे संयोग कहें या फिर सोची समझी रणनीति कि आखरी समय में बचे हुए 6 टिकटों की घोषणा कर बीजेपी ने तिवारी और उनके बेटे के सपने को विराम दे दिया.

राजनीती के द्रोणाचार्य ही खा गए मात

तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण दत्त तिवारी ने यूं तो बहुतों को राजनीती का पाठ सिखाया- पढ़ाया, लेकिन इस बार लगता है वह खुद राजनीति का शिकार हो गए. ऐसा तो खुद उन्होंने भी कभी सोचा नहीं होगा.

Advertisement

पुत्र प्रेम के ही कारण तिवारी कभी अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ मौनव्रत पर बैठे, तो कभी भूख हड़ताल पर... हर कदम उनकी बस यही कोशिश रही बेटे रोहित को सही राजनितिक मुकाम हासिल हो जाए, लेकिन बीजेपी ने उनके बेटे का टिकट काट कर यह साफ़ संकेत दे दिए कि अब राजनीत बदल चुकी है, यहां दिखता कुछ और है और होता कुछ और...

Advertisement
Advertisement