कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. सोमवार को राहुल गांधी उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. राहुल ने यहां एक रैली को संबोधित की. रैली में राहुल काफी जोश में दिखे. रैली शुरू होते ही उन्होंने अपनी जैकेट निकालते हुए कहा- आपका (समर्थकों का) उत्साह देखकर मुझ में गर्मी आ गई है. इसके बाद राहुल ने फटा कुर्ता दिखाते हुए बोला कि मैं गरीबों की राजनीति करता हूं.
कहा- आरएसएस ने 52 साल तक नहीं फहराया तिरंगा
राहुल ने तिरंगे का जिक्र करते हुए कहा कि तिरंगे के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. तिरंगे के लिए जवान गोली खाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया. नागपुर में आरएसएस के दफ्तर पर तिरंगा नहीं था.
52 साल तक RSS ने नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया।आज ये देश भक्ति की बात करते हैं पर 52 साल इन्होंने इस तिरंगे का आदर नहीं किया
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 16, 2017
राहुल ने कहा- डरो मत, डटे रहो
राहुल ने कहा कि मैं 7-8 महीने से मैं रिसर्च कर रहा हूं, यहां तक कि अपनी पार्टी के बारे में गूगल पर सर्च भी किया, लेकिन समझ नहीं पाया कि क्यों BJP-RSS हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महिलाओं से कहा कि डरो मत. सेना, किसान और मजदूर से हम कहते हैं कि डरो मत, समस्या के आगे खड़े रहो. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने पूरे देश को डराकर रखा है. कहते हैं कि पेटीएम नहीं है तो यहां से बाहर निकलो. जिस तरह एक मिनट में नोटबंदी का फैसला लिया, वैसे ओआरओपी का क्यों नहीं लिया?
गांधी के बदले मोदी की फोटो पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जो मोदी सरकार हमारे देश के साथ कर रही है, क्या वो एक स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है? आरबीआई, जो देश की वित्तीय आत्मा है, उसे एक मिनट में मारा दिया गया. वहीं खादी विवाद पर राहुल ने कहा कि मोदीजी खादी के प्रतिनिधि बन गए है. एक मंत्री कहते हैं कि मोदी, गांधीजी से भी बड़े ब्रांड हैं. अब रामलीला में भगवान राम भी मोदी का मास्क पहनेंगे. अब हर जगह मोदी ही दिखेंगे.
आजकल सब कुछ मोदी जी ही करते हैं:अगली बार रामलीला होगी वहां भगवान राम नहीं दिखाई देंगे, बल्कि राम मोदीजी का मास्क पहनकर रामलीला करेंगे
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 16, 2017
राहुल ने दिखाया फटा कुर्ता
राहुल ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर पर गांधीजी के जगह मोदीजी की तस्वीर लगाई गई. जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोली खाई, उसकी तस्वीर हटा दी गई. चरखा गरीबों का खून-पसीना है. एक तरफ मोदीजी इसके साथ फोटो लेते हैं, दूसरी तरफ दिन में 50 उद्योगपतियों से घिरे रहते हैं. नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते. इसके साथ ही राहुल ने लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया और कहा है कि देखिए मैं फटा कुर्ता भी पहनता हूं.
मोदीजी थोड़ी तपस्या कीजिए: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बब्बर शेर कार्यकर्ता है और बीजेपी का कार्यकर्ता लोगों को डराने वाला कार्यकर्ता है. बीजेपी धर्मों को बांटने का काम करती है और हम जोड़ने का, यह फर्क है कांग्रेस और बीजेपी में. राहुल ने एक बार फिर पीएम के योग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदीजी थोड़ी तपस्या कीजिए. पद्मासन लगा लीजिए. दुनिया को दिखना चाहिए कि हमारे पीएम ने तपस्या की है और वो योग के एंबेसडर हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी केदारनाथ यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि मैं हेलीकॉप्टर से नहीं पैदल गया. इस यात्रा ने मुझे तपस्या करना सिखाया.