कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 12 फरवरी को हर की पौड़ी आने वाले हैं. कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल यहां रोड शो करेंगे और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देकर दोबारा सत्ता में पहुंचाने के लिए वोटरों से अपील करेंगे.
उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में प्रचार अभियान के आखिरी दिन राहुल 75 किलोमीटर का सफर कर 10 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. उनकी यह यात्रा हरिद्वार में हर की पौड़ी आकर संपन्न होगी.
इस दौरान राहुल का काफिल भगवानपुर, झाबेरदा, रूड़करी, हरिद्वार नगर से गुजरेगा. वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लेकर हर की पौड़ी के बीच दो किलोमीटर तक राहुल रोड शो करेंगे.
उत्तराखंड में सत्ताधारी कांग्रेस को बीजेपी की तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि यहां बीजेपी की काट के लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के इर्द-गिर्द प्रचार की रणनीति बुन रखी है.