scorecardresearch
 

अल्मोड़ा की रैली में राहुल की हुंकार- नोटबंदी को बताया आर्थिक डकैती

उत्तर प्रदेश के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी अभियान का राहुल गांधी ने आज आगाज किया. यहां अल्मोड़ा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नोटबंदी को आर्थिक डकैती करार दिया.

Advertisement
X
राहुल गांधी की रैली के लिए अल्मोड़ा में पूरी तैयारियां कर लिया गया है
राहुल गांधी की रैली के लिए अल्मोड़ा में पूरी तैयारियां कर लिया गया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी अभियान का राहुल गांधी ने आज आगाज किया. यहां अल्मोड़ा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नोटबंदी को आर्थिक डकैती करार दिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भारत से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहती है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कदम का समर्थन करेंगे. लेकिन यह नोटबंदी कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं, बल्कि आर्थिक डकैती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, नोटबंदी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई, लेकिन हमें उन लोगों की याद में दो मिनट के लिए संसद में खड़े नहीं होने दिया गया. यहां उन्होंने साथ ही मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में प्रहार करते हुए कहा, 'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में...'

Advertisement
उत्तरांखड में इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां आज अल्मोड़ा में रैली के साथ उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को इस पहाड़ी राज्य का दौरा करेंगे.

 

राहुल करेंगे चुनाव अभियान का आगाज

राहुल की रैली को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने जोरशोर से तैयारी कर रखी है. उत्तराखंड के राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि 23 दिसंबर को राहुल गांधी अल्मोड़ा में 'जनआक्रोश रैली' के साथ प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. उसके बाद देहरादून और हरिद्वार में भी उनकी सभाओं का कार्यक्रम है.

 

राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का दावा करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने साथ ही बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राज्य में सभा करेंगी और इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी महासचिव अंबिका सोनी ने पार्टी की ओर से राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है और जनवरी के पहले हफ्ते में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

बीजेपी भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी भी यहां चुनावी समर में खम ठोक रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजधानी देहरादून में एक अस्पताल का शिलान्यस करने आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को यहां का दौरा करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस यात्रा की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी करेंगे 27 दिसंबर को रैली
देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वह केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के धार्मिक स्थलों की वार्षिक चार धाम यात्रा के लिए जाने वाली सड़क 'ऑल वेदर रोड' का शिलान्यास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि यह सड़क बनने के बाद साल भर इन तीर्थस्थलों और प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल 'हेमकुंड साहिब' की यात्रा बगैर किसी परेशानी के हो पाएगी. प्रधानमंत्री शहर के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement