scorecardresearch
 

उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग, मैदान में 637 उम्मीदवार

चुनावी मैदान में कुल 637 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं जिनमें 575 पुरूष प्रत्याशी, 60 महिला प्रत्याशी और 2 अन्य प्रत्याशी शामिल हैं. यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. बीएसपी, उत्तराखंड क्रांति दल, शिवसेना, एनसीपी, सीपीआई ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement
X
उत्तराखंड में सिंगल फेस में मतदान
उत्तराखंड में सिंगल फेस में मतदान

Advertisement

उत्तराखंड में आज होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं. इस बार का मतदान प्रशासन और पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड पुलिस प्रमुख की माने तो इस बार के चुनावो में शराब और नशे की चीजों के साथ-साथ भारी मात्रा में पैसे की बरामदगी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.

उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए सुरक्षा के कड़ इंतजाम किए गए हैं. पिछले दिनों कुमाऊ में माओवादियों की धमकी के बाद चुनाव के लिए राजस्थान, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और पंजाब से सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. विधानसभा क्षेत्रों में कुल 219 जोनल मजिस्ट्रेट और 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. चुनाव कराने के लिए 12,878 पुलिसकर्मी , 25 कम्पनी पीएसी और 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Advertisement

चुनावी मैदान में कुल 637 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं जिनमें 575 पुरूष प्रत्याशी , 60 महिला प्रत्याशी और 2 अन्य प्रत्याशी शामिल हैं. यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. बीएसपी, उत्तराखंड क्रांति दल, शिवसेना, एनसीपी, सीपीआई ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

चुनाव की अहम बातें

कुल वोटर- 75,12,559
पुरुष वोटर- 39,33,564
महिला वोटर- 35,78,995
सबसे ज्यादा वोटर- धर्मपुर सीट (1,83,419)
सबसे कम वोटर- पुरोला सीट (67,153)
पोलिंग बूथ- 10,854

राज्य के 221 पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी की जा रही है, साथ ही 202 बूथ ऐसे हैं जहां फोटोग्राफी करवायी जा रही है राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बाताया कि आयोग की तरफ से वोटरों की सुविधा के लिए राज्यभर में करीब एक लाख कर्मचारी तैनात किये गए हैं.

Advertisement
Advertisement