उत्तराखंड के टिहरी में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रेनकोट वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा कि यूपीए शासनकाल में हुए घोटालों के लिए मनमोहन सिंह और कांग्रेस जिम्मेदार है.अमित शाह ने कहा, ‘कल पीएम मोदी जी ने कहा कि मनमोहन के शासनकाल में करोड़ों के घोटाले हुए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? पीएम मोदी ने इसमें क्या गलत कहा.’ उन्होंने मनमोहन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने एक ऐसा पीएम दिया जिसकी आवाज राहुल बाबा और उनकी माता जी के अलावा किसी ने नहीं सुनी.'