अमित शाह ने कहा कि यूपी की जीत आजादी के बाद की सबसे बड़ी विजय है. मोदी के नेतृत्व की जीत है, पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. तीन साल से मोदी सरकार ने गरीबों के लिए योजनाएं बनाई. 93 योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने में सफलता पाई. नोटबंदी, जनधन, उज्जवला, गांवों में बिजली, छोटे दिखने वाले कामों में गहरी आस्था दी.आजादी के बाद मोदी जी के नेतृव पर छोटे-दलित तबके ने आस्था जताई. नरेंद्र मोदी आजादी के बाद सबके लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं. 2014 के चुनाव में जो विश्वास देश की जनता मोदी जी और बीजेपी पर रखा था उस विश्वास को पार लगाने में मोदी शत प्रतिशत खरे उतरे हैं.