उत्तराखंड के सियासी दंगल को जीतने के लिए राहुल गांधी गंगा की शरण में पहुंचे. राहुल गांधी ने आधी रात को हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती की और गंगा जल का स्पर्श किया. यकीनन गंगा से चुनावी जीत का आशीर्वाद भी मांगा होगा.उत्तराखंड में सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी. 75 किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लिया और करीब 12 घंटे के अंतराल के बाद हरिद्वार के हर की पौड़ी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसे अंजाम तक पहुंचाया.