scorecardresearch
 
Advertisement

#ExitPoll: उत्तराखंड में BJP सरकार

#ExitPoll: उत्तराखंड में BJP सरकार

किसका होगा राजतिलक हर किसी के जहन में यही सवाल घूम रहा है. हम आपको हर सीट का हिसाब दिखा रहे हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. मतगणना 11 मार्च को होगी लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में साफ हो गया है कि जनता किस पार्टी के सिर पर सत्ता का सेहरा बांधने जा रही है और किसे उसने खारिज कर दिया है. बात उत्तराखंड की करें तो यहां भी बीजेपी सत्ता में आती हुई नजर आ रही है. उत्तराखंड में कुल 70 सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी को 46-53 सीटें मिलने का अनुमान हैं. कांग्रेस के खाते में 12-21 और बीएसपी के पास 1-2 सीटें गई हैं.

Advertisement
Advertisement