बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार यूपी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. हालांकि पत्रकारों ने जब उनसे तीन तलाक के मुद्दे पर सवाल किया, तो इस पर कोर्ट का हवाला देकर सवाल टाल गए हैं.राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि लोग बीजेपी को एक मजूबत विकल्प की तरह देख रहे हैं. लोगों को बीजेपी सरकार के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है और वे बीजेपी को यहां पूर्ण बहुमत देंगे.'