प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया. मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आप अपनी जुबान संभाल के रखो नहीं तो मेरे पास आपकी पूरी जन्मपत्री पड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने विवेक और मर्यादाओं को छोड़ना नहीं चाहता लेकिन अगर आप उन्हें छोड़ कर अनाप-शनाप बातें करोगे तो आपका इतिहास आपको नहीं छोड़गा. गौरतलब है कि संसद में बुधवार को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनने की कला सिर्फ मनमोहन सिंह ही जानते हैं.