प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि सीएम अखिलेश ने पुलिस को विरोधियों की लिस्ट बनाने के काम पर लगा दिया. पीएम ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद इन सब मामलों की जांच कराई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मुझे ताकत दी और ये चुनाव भी यूपी में बदलाव लाएगा.पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता की हरकतें बचकाना हैं. पार्टी के नेता भी उनकी बात नहीं सुनते.