कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के हरिद्वार में 75 किलोमीटर का रोड शो खत्म करके गंगा दर्शन के लिए हर की पौड़ी पहुंचे. राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत, अंबिका सोनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने करीब 15 मिनट तक मां गंगा की पूजा-अर्चना की. उससे पहले राहुल ने रोड शो के जरिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से वोट की अपील की और उनके रोड शो बड़ी तादाद में लोग जमा हुए.