इत्र की नगरी कन्नौज पिछले कई दशकों से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. यहां कुल तीन विधानसभा सीटें हैं. तीर्वा, छिबरा मऊ, और कन्नौज सदर और तीनों पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उत्तकाशी से काशी के सफर में गंगा के किनारे-किनारे होते हुए. आजतक पहुंच गया कन्नौज, वोटर गंगा किनारे वालों का मन टटोलने. यह जानने के लिए अबकी बार किसके सिर रखेगी कन्नौज ताज