उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले बीजेपी ने राज्य में बड़े परिवर्तन किए. मार्च 2021 में त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत सीएम बनाए गए थे. इसके साथ ही मार्च 2021 में ही पार्टी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बदला था. बीजेपी नेता और चार बार के विधायक मदन कौशिक को अध्यक्ष बनाते हुए चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने की जिम्मेदारी मिली. मदन कौशिक उत्तराखंड के बड़े बीजेपी नेता हैं. उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर चली उठापटक के बीच माना जा रहा था कि वे मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं.
मदन कौशिक हरिद्वार से विधायक हैं. वे इस बार भी इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. मदन कौशिक दो बार कैबिनेट मंत्री रहे. उन्हें मार्च 2021 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इससे पहले बंशीधर भगत यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह जब तीरथ सिंह रावत सीएम बनाए गए, इसके बाद मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
राजनीतिक करियर
मदन कौशिश का जन्म 11 जनवरी 1965 को हुआ. उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद वे 2002 में हरिद्वार से विधायक बने. इसके बाद वे 2007, 2012 और 2017 में इसी सीट से विधायक चुने गए. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार में वे 2007 से 2012 तक मंत्री भी रहे. इसके बाद 2017 में कौशिक त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री बने साथ त्रिवेंद्र सरकार में ही प्रवक्ता भी रहे है.
मदन कौशिक ने राजनीतिक पारी बीजेपी से ही शुरू की थी. वे 2000 में हरिद्वार से जिला महामंत्री और फिर जिला अध्यक्ष बने. इसके बाद 2002 में हरिद्वार सीट से विधायक चुने गए. तब से वे लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. मदन कौशिक राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं. यही वजह है कि वे हरिद्वार सीट पर पिछले 20 सालों से एकतरफा कब्जा जमाए हुए हैं. कौशिक ने इस बार भी हरिद्वार सीट से पर्चा भरा है.
कितनी है मदन कौशिश पर संपत्ति?
हरिद्वार नगर सीट से लगातार चार बार से विधायक मदन कौशिश के पास 1.13 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 4 करोड़ की अचल संपत्ति भी है. कौशिक ने 2012 में चल संपत्ति 20.23 लाख और अचल संपत्ति 77 लाख दिखाई थी और 2017 में अचल संपत्ति 1.55 करोड़ दर्शाई थी. उनके पास 40.68 लाख रुपए की देनदारी भी है.