scorecardresearch
 

Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने किया चुनाव नहीं लड़ने का इशारा, बोले - लड़वाने का मन

हरीश रावत (Harish Rawat) ने चुनाव ना लड़ने का संकेत दिया है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि आखिरी फैसला CEC (कांग्रेस हाईकमान) ही लेगा.

Advertisement
X
 हरीश रावत ने चुनाव ना लड़ने का इशारा किया (फाइल फोटो)
हरीश रावत ने चुनाव ना लड़ने का इशारा किया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग
  • हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कांग्रेस

हरीश रावत (Harish Rawat) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से दूरी बना सकते हैं. सीनियर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव ना लड़ने का संकेत दिया है. हालांकि, रावत ने कहा कि आखिरी फैसला कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) ही लेगी. बता दें कि यह पहले ही साफ हो चुका है कि कांग्रेस उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

इससे पहले खबरें थीं कि कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत डीडीहाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया था. इस प्रस्ताव को कांग्रेस आलाकमान के पास भी भेजा गया था. डीडीहाट से भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल 5 बार से विधायक हैं. यहां कांग्रेस के सभी दावेदारों ने हरीश रावत को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य चुनाव जीतना है. फिलहाल उनके पास कैंपेन करने वाले नेताओं की कमी है. कहा गया कि कांग्रेस के पास राहुल गांधी हैं, जिनको सभी पांच राज्यों में चुनाव प्रचार करना होगा. वहीं प्रियंका गांधी पर यूपी की जिम्मेदारी हैं और उत्तराखंड में पार्टी के पास 'लोकल कनेक्ट' के नाम पर बड़ा चेहरा हरीश रावत यानी उन्हीं का बचता है. फिर भी पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगें.

Advertisement

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों (उत्तराखंड के साथ पंजाब, यूपी, मणिपुर और गोवा) के वोटों की गिनती की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement