scorecardresearch
 

Jageshwar Assembly Seat: 4 बार से विधायक हैं कांग्रेस के गोविंद, लगा पाएंगे जीत का पंजा?

जागेश्वर विधानसभा सीट अल्मोड़ा जिले में आती है. जागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक हैं. गोविंद सिंह कुंजवाल लगातार चार बार के विधायक हैं. 

Advertisement
X
उत्तराखंड Assembly Election 2022 जागेश्वर विधानसभा सीट
उत्तराखंड Assembly Election 2022 जागेश्वर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्मोड़ा जिले की सीट है जागेश्वर विधानसभा
  • जागेश्वर से विधायक हैं गोविंद सिंह कुंजवाल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की एक विधानसभा सीट है जागेश्वर विधानसभा सीट. विकट भौगोलिक संरचना वाली पर्वतीय क्षेत्र की ये विधानसभा सीट ग्रामीण इलाकों की सीट है. विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर इसी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस विधानसभा सीट के अंतर्गत दो विकासखंड धौलादेवी और लमगड़ा आते हैं. अल्मोड़ा विधानसभा सीट के भैसियाछान विकासखंड के दो बूथ भी इसी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं. ये विधानसभा क्षेत्र सड़क मार्ग के जरिए अन्य इलाकों से जुड़ा है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से कुमाउंनी और हिंदी भाषा बोली जाती है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जागेश्वर विधानसभा सीट के इलाके पहले अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा सीट के तहत ही आते थे. उस दौर में ये जिले का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था लेकिन अलग राज्य गठन के बाद इस सीट का परिसीमन हो गया. परिसीमन के बाद जागेश्वर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. राज्य गठन के बाद इस विधानसभा सीट के लिए अब तक चार बार चुनाव हो चुके हैं. जागेश्वर विधानसभा सीट से हर चुनाव में कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल ने हर चुनाव में जीत हासिल की है. जागेश्वर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर कमल खिलाने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक नाकाम रही है.

2017 का जनादेश

जागेश्वर विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा. जागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी की लहर में भी अपनी सीट बचा ली. कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सुभाष पांडेय को करीबी मुकाबले में 399 वोट के अंतर से हरा दिया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तारा दत्त पांडेय तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

जागेश्वर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के मतदाता रहते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब एक लाख मतदाता हैं. जागेश्वर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र की गिनती ठाकुर बाहुल्य विधानसभा सीटों में होती है. अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ ही ब्राह्मण मतदाता भी इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

जागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल का जन्म 25 मई 1945 को अल्मोड़ा जिले के तल्ला सालम में हुआ था. गोविंद सिंह कुंजवाल ने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है. कुंजवाल ने साल 1982 में लमगड़ा ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होकर अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. गोविंद सिंह कुंजवाल 1987 में फिर से लमगड़ा के ब्लॉक प्रमुख बने. 1993 में अविभाजित राज्य के अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा सीट से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद जागेश्वर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई और पहले चुनाव से अब तक गोविंद सिंह कुंजवाला का विजय रथ चला आ रहा है. वे एनडी तिवारी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रहे थे. हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार के समय गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा के स्पीकर रहे थे. कुंजवाल का दावा है कि उनके कार्यकाल में विधानसभा की तस्वीर बदली है.

Advertisement

(रिपोर्ट- गीतेश त्रिपाठी)

 

Advertisement
Advertisement