scorecardresearch
 

Lalkuwa Election Results 2022 Live: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करारी हार, नैनीताल जिले के 6 सीटों से ये बनें विधायक!

Nainital Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: नैनीताल जिले की लालकुआं सीट. यहां से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़े और हार गए.

Advertisement
X
Harish Rawat
Harish Rawat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नैनीताल जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं
  • दो सीटें बेहद खास हैं

Nainital Election Results 2022 Live: नैनीताल जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें दो सीटें बेहद खास हैं. पहला- लाल कुआं, जहां से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी मैदान में हैं. और दूसरा- रामनगर, जिस सीट से हरीश रावत पहले चुनाव लड़ा करते थे. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. इससे पहले वोटों की गिनती के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूजा करते हुए बेहद उत्साहित नज़र आए थे. आजतक से बात करते हुए तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 36 नहीं बल्कि 46 का आंकड़ा पार करेगी. बाबा केदारनाथ का और जनता का आशीर्वाद सर्वोपरि है. जो पोचर्स उत्तराखंड में आये हैं वो कामयाब नहीं हो पाएंगे. हालांकि अब हरीश रावत लालकुआं सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

Bhimtal Assembly Results 2022 - भीमताल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह कैरा विधायक चुन लिए गए हैं. उन्हें 25632 वोट मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार लखन सिंह नेगी रहें. उन्होंने 12508 वोट हासिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी को 15788 वोट मिले. और वो तीसरे नंबर पर रहें.

Bhimtal Results 2022

Haldwani Assembly Results 2022 - हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को पटखनी दी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,814 वोट से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 50,116 वोट मिले. जबकी बीजेपी प्रत्याशी 42,302 वोट ही हासिल कर पाएं.

Haldwani Assembly election Result 2022

Kaladhungi Assembly Results 2022 - कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और  कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महेश चंद्र को 23,931 वोटों से हरा दिया है. बंशीधर भगत को 67,847 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ 43,916 वोट ही हासिल कर पाएं.

Advertisement

Kaladhungi Vidhan Sabha Result 2022

Lalkuwa Assembly Results 2022 - लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़े अंतर से हरा दिया. हरीश रावत को 17,527 वोटों से करारी हार मिली. दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश को सिर्फ 28780 वोट ही मिले. वहीं बीजेपी कैंडिडेट डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने 46307 वोट हासिल कर लिए.

Lalkuwa Results 2022

Nainital Assembly Results 2022 - नैनीताल विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सरिता आर्य ने जीत हासिल किया. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को 7881 वोटों से हरा दिया है. 31770 वोट पाकर विधायक बन गईं. वहीं संजीव आर्य 23889 पाकर दूसरे नंबर पर रह गए.

Nainital Results 2022

Ramnagar Assembly Results 2022 - रामनगर विधानसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने 4,745 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. दूसर नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह पाल रहें. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट लोगों की पहली पसंद बने थे. खास बात ये भी है तब उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था.

Ramnagar Vidhan Sabha Result 2022

Advertisement
Advertisement