Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले मंगलवार को राजधानी देहरादून में ''पंचायत आजतक'' का आयोजन किया गया. इस चुनावी मंच के 'गंगोत्री दिलाएगी गद्दी' सेशन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सूरज राम नौटियाल और आम आदमी पार्टी के नेता नवीन पहुंचे.
'गंगोत्री दिलाएगी गद्दी' सत्र में सूरज राम नौटियाल ने कहा कि ये इतिहास रहा है कि जो गंगोत्री जीतेगा, वो सत्ता पाएगा. पहले उत्तरकाशी में एक विधानसभा थी. आज 4 विधानसभा हैं. इस बार यहां चुनावी जंग बीजेपी और कांग्रेस में है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं नहीं है.
मोदी के नाम पर, धामी के काम पर लड़ेंगे चुनाव
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी गंगोत्री में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. हम अभिमान नहीं स्वाभिमान के साथ चुनाव लड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर, पुष्कर धामी के काम पर चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी यहां सिर्फ प्रचार में पैसे लगा रहे हैं. मैंने देहरादून में आम आदमी पार्टी के बैनर पर लिखा देखा कि ''आप मुख्यमंत्री चुन रहे हैं'. पहले तो विधायक चुनकर आ जाएं, यहां के चुनाव को आम आदमी पार्टी ने अमेरिका का चुनाव समझ लिया है. सीधे राष्ट्रपति को चुनो. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में AAP की सिर्फ झाड़ू ही रह जाएगी.
जनता भाजपा-कांग्रेस को भागकर करेगी शुद्धिकरण
नवीन ने कहा कि अभी तक गंगोत्री से जो जीता है, विधायक बना है, उस पार्टी की सरकार रही है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि बीते 20 सालों से गंगोत्री सत्ता में है. हालांकि गंगोत्री के विकास की बात करेंगे तो आप रोड साइड हॉस्पिटल को देख लेंगे तो आपको बुरी दशा का अंदाजा हो जाएगा. यहां मातृ शक्ति को प्रसव के लिए कंधे पर बैठाकर लाया जाता है. देहरादून में गंगोत्री के लोगों से अस्पताल भरे रहते हैं. यहां स्कूल की हालत बदतर है. इस बार उत्तराखंड के लोग, गंगोत्री के लोग भाजपा-कांग्रेस को भागकर राज्य का शुद्धिकरण करेंगे.
नवीन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राज्य में विकास हुआ होता तो पंडा-पुरोहित समाज भारतीय जनता पार्टी का पिंडदान नहीं करते. अगर भाजपा वाले पिंडदान समझते हैं तो उनका अस्तित्व धराधाम से उठ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने सिर्फ उत्तराखंंड को लूटा है, जिसका जवाब जनता इस चुनाव में देगी.