scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: बीजेपी पर हरीश रावत का तंज, कहा- वो मांसाहारी पार्टी, कांग्रेस शाकाहारी

हरीश रावत ने कहा कि जिस समुद्र में हमें तैरना है, उसमें सत्ता ने मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स, ये मगरमच्छ ही तो हैं.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस करेगी वापसी? सेशन में शामिल हुए हरीश रावत
  • सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को बताया मगरमच्छ

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 'आजतक' के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक उत्तराखंड 2021' के 'कांग्रेस करेगी वापसी?' सेशन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की. हरीश रावत ने चुनावी तैयारियों को लेकर खुलकर बात की और पार्टी की सत्ता में वापसी का भी भरोसा जताया.

Advertisement

उत्तराखंड में राजनीति के मगरमच्छ के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि जिस समुद्र में हमें तैरना है, उसमें सत्ता ने मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स ये मगरमच्छ हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों में जैसे कार्रवाई चल रहा है, मैं कैसे अछूता रह सकता हूं. एक तरफ वे मगरमच्छ हैं तो दूसरी तरफ हाथ पैर बांधकर नहीं तैरा जा सकता. गृह मंत्री आए और मुझे याद किया हम उसके लिए आभारी हैं. मगरमच्छ भारतीय जनता पार्टी के लिए हैं. कांग्रेस गांधी की पार्टी है जो हे राम में विश्वास रखती है. फूल हमारे स्वभाव में है. बीजेपी मांसाहारी पार्टी है. कांग्रेस विशुद्ध शाकाहारी पार्टी है.

एक सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि राजनीति में कभी कभी गुगली आती रहती है. कभी तेज बॉल भी आती रहती है. कभी कभी बैट्समैन का टेंपरामेंट टेस्ट करने के लिए अपने साथी भी गुगली फेंक देते हैं. ये चलता रहता है. पंजाब के सवाल पर कहा कि वहां चन्नी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. पार्टी एकजुट है. हरीश रावत ने एक सवाल पर कहा कि युवा बैट्समैन चाहिए लेकिन इतनी प्रैक्टिस होनी चाहिए कि वो परिपक्व हो जाए. तब उत्तराखंड में युवा भी चलेगा. हमने मिश्रण रखा है. बीजेपी के अनुभवी लोग वहां नहीं दिखते.

Advertisement

हरीश रावत ने कहा कि हमारे कई युवा हैं जो कई चुनाव लड़ चुके हैं. वे हमारे भविष्य हैं. दूसरे दलों के पास वो लाइन अप नहीं है जो हमारी पार्टी के पास है. उत्तराखंड में बदलाव के ट्रेंड को लेकर एक सवाल के जवाब में हरीश रावत ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने 15 लाख की मृग मरीचिका दिखाई जो कभी नहीं आई. अब चुनाव पास आए तो डबल इंजन की सरकार का सब्जबाग दिखा रहे हैं.

हरीश रावत ने कहा कि 2017 में डबल इंजन की बात हुई तो लोगों ने कहा कि अकेला इंजन हरीश रावत इतना विकास कर दिया तो डबल इंजन भी देख लो. लेकिन ये विकास की बजाए मुख्यमंत्री बदलने में जुटे रहे. एक बिचारा जो लीड कर रहा था, वित्त मंत्री भी था, उसे बजट सेशन में बुलाकर कह दिया आउट. दूसरे को खुद ही समझ नहीं आया कि उसे क्यों हटा दिया गया. तीसरा तो आउट होने से बाल-बाल बच गया. चौथे की भी सर्च चल रही थी. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री बदलने में ही जुटे रहे. लोग अब ऐसे डबल इंजन से तौबा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement