उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने उत्तराखंड के धीमे विकास के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है. लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए 'ऑल वेदर' रोड का काम चल रहा है. ये जिन सड़कों को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है कि 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'. पूरे देश में कांग्रेस की यही नीति रही है.
जमरानी बांध परियोजना पर जल्द शुरू होगा काम
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों में बुनियादी ढांचे का विकास भाजपा की प्राथमिकता है. यहां के लोगों को पर्वतमाला और वाइब्रेंट ग्राम परियोजनाओं से लाभ होगा. प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि जमरानी बांध परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा.
भाजपा के प्रति लोगों में अभूतपूर्व उत्साह
पीएम मोदी ने कहा कि कल एक दिन में मैं तीन राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा तक दौरा कर फिर आज अल्मोड़ा आया हूं. कल मैंने तीन राज्यों में भाजपा के प्रति जो उत्साह देखा वो अभूतपूर्व है. उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है.
उत्तराखंड के लोगों को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में मानसखंड पर्यटन सर्किट को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा. रैली को संबोधित करते हुए, पीएण मोदी ने यह भी कहा कि भारी मतदान ये इशारा करता है कि उत्तराखंड ने 'डबल इंजन' सरकार के लिए एक बार फिर मतदान करने का मन बना लिया है. बता दें कि राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.