Udham Singh Nagar Election Results 2022 Live: उधम सिंह नगर जिले की सबसे खास सीट खाटीमा है. क्योंकि यहां से बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी मैदान में हैं. खास बात ये रही है धामी अपना ही सीट नहीं बचा पाएं. कांग्रेस प्रत्याशी ने 6500 से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
Bajpur Results 2022 - बाजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. और 1,611 वोटों के अंतर से विधायक चुन लिए गए. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने 40252 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के राजेश कुमार 40252 पाकर दूसरे नंबर पर रहें.
Gadarpur Results 2022 - यहां से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पांडे ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस के खजान प्रेमानंद महाजन को हरा दिया. और वह गदरपुर विधानसभा सीट से विधायक चुन लिए गए. अरविंद पांडे को इस बार के चुनाव में 52841 वोट मिले थे. जबकि खजान प्रेमानंद महाजन को 51721 वोट हासिल हुए. इस तरह से 1120 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया.
Jaspur Results 2022 - जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस ने यहां से सिटिंग एमएलए आदेश सिंह चौहान को मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी के डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल दूसरे नंबर पर रहें. आदेश सिंह चौहान को 42,886 वोट मिले. जबकि डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने 38,714 वोट हासिल किए.
Kashipur Results 2022 - काशीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 16335 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र चंद सिंह दूसरे नंबर पर रहें. बीजेपी कैंडिडेट त्रिलोक सिंह चीमा को यहां के लोगों ने 48508 वोट देकर विधानसभा पहुंचाया है. वहीं नरेंद्र चंद सिंह को 32173 वोट ही मिले.
Khatima Results 2022 - खटीमा से पुष्कर सिंह धामी 6579 वोट से हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने करारी शिकस्त दी. धामी को 41598 वोट ही मिले. जबकि भुवन चंद्र कापड़ी ने 48177 वोट हासिल कर लिए. बता दें कि खटीमा विधानसभा सीट उधम सिंह नगर जिले की सबसे खास सीट है. क्योंकि यहां से बीजेपी के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं.
Kichha Results 2022 - इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था. जिसमें कांग्रेस के तिलक राज बिहारी ने बीजेपी के राजेश शुक्ला को 10,077 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी को 49552 वोट मिले. वहीं राजेश शुक्ला ने 39475 वोट हासिल किए.
Nanak Matta Results 2022 - नानकमत्ता विधानसभा सीट कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा ने बीजेपी के प्रेम सिंह राणा को 13020 वोटों के अंतर हरा दिया है. गोपाल सिंह राणा को 48746 वोट मिले. जबकि गोपाल सिंह राणा 35726 वोट ही हासिल कर पाएं.
Rudrapur Results 2022 - रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. शिव अरोड़ा को 60602 वोट मिले. वहीं कांग्रेस कैंडिडेट मीना शर्मा को 40852 वोट ही मिले.
Sitarganj Results 2022 - सितारगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. दरअसल, बीजेपी ने एक बार फिर से सौरभ बहुगुणा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस ने नवतेज पाल सिंह को मैदान में उतारा था. सौरभ बहुगुणा को 43354 वोट मिले थे. वहीं नवतेज पाल सिंह ने 32416 वोट हासिल किया था.