scorecardresearch
 

उत्तराखंड: CM धामी ने कहा- नई सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता के लिए गठित करेंगे कमेटी

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर कहा कि यह सामाजिक सद्भाव को बढ़ाएगा, लैंगिक न्याय को बढ़ावा देगा, महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा.

Advertisement
X
Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खटीमा से दो दफे के विधायक रहे धामी
  • UCC से समान अधिकारों को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड चुनाव से पहले खटीमा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर एस धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया जाएगा. 

Advertisement

सीएम धामी ने कहा कि चुनाव के बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करते ही न्यायविदों की एक कमेटी गठित करेगी जो राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगी.

सीएम धामी ने कहा कि यह सामाजिक सद्भाव को बढ़ाएगा, लैंगिक न्याय को बढ़ावा देगा, महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा और राज्य की असाधारण सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा. मैं जो घोषणा करने जा रहा हूं वह मेरी पार्टी का संकल्प है और भाजपा की नई सरकार बनते ही इसे पूरा किया जाएगा. 'देवभूमि' की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण रखना हमारा प्रमुख कर्तव्य है, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि, "शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी. यह UCC सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो."

Advertisement

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले धामी खटीमा विधानसभा सीट से दो दफे के विधायक रह चुके हैं. बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन, सौ बीघे भूभाग पर आवासीय एकलव्य विद्यालय, रोडवेज स्टैंड, बाईपास, सौंदर्याीकरण, शहीदस्थल के निर्माण, सरकारी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन की सुविधा जैसी कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए.

 

Advertisement
Advertisement