उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की आपसी नाराजगी का सामना कर रही है. इस बीच हरीश रावत राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि मीटिंग के बाद हरीश रावत की नाराजगी खत्म हो जाएगी. हरीश रावत के साथ-साथ उत्तराखण्ड के प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल के घर पहुंचे हैं.
उत्तराखंड के अन्य कांग्रेसी नेता भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंच रहे हैं. कुछ ने हरीश रावत का समर्थन भी किया. राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा ने कहा कि हरीश रावत को उत्तराखंड कांग्रेस का चेहरा बना देना चाहिए. CLP प्रीतिम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस में फिलहाल सब ठीक है. हालांकि, रावत के हालिया ट्वीट्स पर प्रीतिम सिंह कुछ कहने से बचे. लेकिन उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए यह जरूर कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकें.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर प्रीतिम सिंह ने कहा कि उम्मीदवार की जीत की कितनी उम्मीद है, इसको ध्यान में रखकर टिकट दिए जाएंगे. सीएम कैंडिडेट कौन होगा? इसपर प्रीतम सिंह बोले कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
उत्तराखंड के नेताओं को आज शुक्रवार को दिल्ली बुलाया गया था. प्रीतम सिंह और हरीश रावत को दिल्ली तलब किया गया था. पार्टी इस मुद्दे को जल्द हल करने का विचार कर रही है, जिससे उत्तराखंड चुनाव में इसे मुद्दा ना बनाया जा सके.
बता दें कि 22 दिसंबर को हरीश रावत ने कुछ ट्वीट किए थे. उनके साफ जाहिर हुआ था कि वह पार्टी से थोड़े रूठे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन
उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर हरीश रावत के पक्ष में कैंपेन चल रहा है. इसमें पोस्टर शेयर किया जा रहा है. इसपर लिखा है कि जहां हरदा वहां हम, आपका हर निर्णय हमें मान्य होगा, हम पहाड़ पुत्र के संग है. #जहाँहरदावहाँ_हम हैशटैग को ट्रेंड कराया जा रहा है.