जाने माने बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के चकराता विधानसभा में अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए प्रचार में जुटे हैं. वह यहां बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. जुबिन ने लाखामंडल में पिता के लिए प्रचार किया. इस दौरान आजतक से उन्होंने खास बातचीत की.
जुबिन नौटियाल ने बताया कि मेरे पिताजी चकराता से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं यहां पर युवाओं को मोटिवेट करने आया हूं कि वे बढ़ चढ़कर वोट करें. क्योंकि जौनसार बावर एक जनजाति इलाक़ा है इसलिए सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चुनें. इसके बाद 'जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं' गाना गाते हुए सिंगर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी को ये गाना पसंद आया. इस गाने में पहाड़ की ख़ुशबू है.
उन्होंने आगे बताया कि मड़वे की रोटी, हुड़के की थाप यही है देवभूमि. हमारे पूर्वज जो हमारे लिए छोड़कर गए हैं. यहां विकास की बहुत सम्भावनाएं हैं. मैं खुश हूं कि मेरे पिता यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वे बहुत सक्षम इंसान हैं. जो एक जुबिन नौटियाल बना सकते हैं. वे हज़ारों जुबिन नौटियाल बना सकते हैं. मेरी सफलता के पीछे मेरे माता पिता हैं. मेरे सुनने वालों का योगदान है. आप मीडिया वालों का योगदान है जो बार बार मेरे गाने चलाते हैं.
राजनीति ने आने के सवाल पर जुबिन ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए राजनीति नहीं है. इस वक्त मैं दुनिया में नंबर सात पर हूं जबकि देश में नंबर एक पर हूं. मैं बहुत मेहनत से यहां पहुंचा हूं. मैं अभी बहुत खुश हूं मैं इसको खोना नहीं चाहता हूं. अगले दो सालों में टीवी, रेडियो, फ़ेसबुक जो भी मीडियम आप खोलेंगे, आपको सिर्फ़ ज़ुबिन नौटियाल की आवाज़ सुनाई देगी.