scorecardresearch
 

उत्तराखंड: सत्ता बची...सीट नहीं, अपने ही क्षेत्र में फायर साबित नहीं हो पाए बीजेपी के पुष्कर

Uttarakhand Polls Result: उत्तराखंड में BJP बहुमत के पार जाती दिख रही है लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए.

Advertisement
X
पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड की खटीमा सीट से चुनाव लड़े थे धामी
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 हजार वोटों से धामी को हराया

उत्तराखंड में छह महीने पहले सत्ता की कमान संभालने वाले सीएम पुष्कर धामी बीजेपी की वापसी कराकर हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन की रवायत को तोड़ने कामयाब रहे, लेकिन अपनी सीट ही नहीं बचा सके. सूबे की हाई प्रोफाइल खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को करारी मात दी है. भुवन ने 6000 मतों से जीत दर्ज की है. ऐसे में सवाल उठता है कि उत्तराखंड में अब मुख्यमंत्री कौन बनेगा? 

Advertisement

दिलचस्प बात है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रहते हुए महज एक ही नेता भगत सिंह कोश्यारी ही अपनी विधायकी बचा सके जबकि बाकी सारे सीएम को सियासी मात खानी पड़ी है. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से उतरकर मुख्यमंत्रियों की हार का यह 'मिथक' नहीं तोड़ पाए और उन्हें करारी मात खानी पड़ी है.

उत्तराखंड के 21 साल के सियासी सफर में पांचवी बार 2022 में चुनाव हुए हैं. इससे पहले तक चार चुनाव में हर बार सत्ता बदली है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूट गई है. बीजेपी ने छह महीने पहले अपने दो सीएम को बदलकर तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर धामी की ताजपोशी जुलाई 2021 में की थी. बीजेपी ने धामी को युवा सीएम के तौर पर सूबे में प्रोजेक्ट कर चुनाव मैदान में उतरी थी. ऐसे में वो बीजेपी को सत्ता में वापसी कराने में कामयाब रहे, लेकिन अभी ही क्षेत्र में वो अपनी सीट नहीं बचा पाए. 

Advertisement

उधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे. वो इससे पहले दो बार जीत दर्ज कर विधायक बने थे. सीएम रहते हुए पुष्कर धामी ने खटीमा सीट से उतरे, लेकिन जीत नहीं सके. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो गया है कि उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा. सूबे में विधान परिषद की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे कि उन्हें उच्च सदन भेजा जा सके. ऐसे में अब बीजेपी को सीएम चेहरे की तलाश करनी होगी.

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement