scorecardresearch
 

Uttarakhand election: AAP ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, अब तक 42 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
आप ने उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की.
आप ने उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में हैं कुल 70 विधानसभा सीटें
  • सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान
  • 10 मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 70 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 

Advertisement

प्रत्याशी                सीट 
1. गुड्डू लाल –    थराली(SC)

2. सुमंत तिवारी –  केदारनाथ

3. अमेन्द्र बिष्ट –    धनौल्टी

4. नवीन पिरशाली – रायपुर

5.रविन्द्र आनंद –    देहरादून कैंट

6. त्रिलोक सिंह नेगी –  टिहरी

7. राजू मौर्य –       डोईवाला

8. ममता सिंह –  ज्वालापुर (SC)

9. मनोरमा त्यागी –  खानपुर

10. गजेंद्र चौहान –  श्रीनगर

11. अरविंद वर्मा –  कोटद्वार

12. नारायण सुराड़ी –  धारचूला

13. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट

14. तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर

15. सागर पांडेय – भीमताल

16. डॉ भुवन आर्य - नैनीताल (SC)

17. जरनैल सिंह काली – गदरपुर

18. कुलवन्त सिंह    - किच्छा

उत्तराखंड में ताल ठोक रही आप

दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आप उत्तराखंड में भी दमखम से चुनाव लड़ रही है. कोरोना पॉजिटिव होने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड में जमकर प्रचार प्रसार किया. आप ने उत्तराखंड में अजय कोठियाल को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. 

Advertisement

आप ने 7 जनवरी को जारी की थी पहली लिस्ट

आप ने 7 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 24 नाम थे. कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री से टिकट दिया गया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement