
उत्तराखंड चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. पार्टी की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम उम्मीदवार भी बना दिया गया है. पार्टी को पूरा भरोसा है कि उत्तराखंड की जनता इस बार उन्हें सेवा का मौका देने जा रही है. अब इन दावों के बीच आजतक ने आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत की है.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल पिछले कई महीनों से गंगोत्री विधानसभा में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि उत्तराखंड के लोग बीजेपी और कांग्रेस से उकता चुके हैं. गंगोत्री में हमने कई तरह के कैंपेन चलाए. उसका डेटा हमारे पास था, जब हमारे कॉल सेंटर ने उनसे संपर्क किया तो करीब 17 हजार लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने की बात कही. बड़ी संख्या में लोग हमसे जुड़ रहे हैं. पांच हजार लोगों ने यहां पार्टी की सदस्यता ली है. उसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं. यहां हमने पहले काम किया है और अब ज्यादा लोग हमारे साथ आ रहे हैं.
वे आगे कहते हैं कि गंगोत्री विधानसभा में कई जगह यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कर्नल अजय कोठियाल चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं. वह तो दूसरी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे साफ नजर आता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंदर से हिली हुई हैं.
उनके मुताबिक भाजपा की आईटी सेल का काम है सामुदायिक विभेद को बढ़ाना. मैं सेना से आया हूं, जहां सर्वधर्म स्थल होता है. जहां तक हरीश रावत की बात है कि तो उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे कुछ काम किए, अब भाजपा उन सभी चीजों को हाइलाइट कर रही है.
आप सीएम उम्मीदवार ने जोर देकर कहा कि भाजपा और कांग्रेस विकास की राजनीति को छोड़कर, एक दूसरे को नीचा दिखाने की राजनीति पर आ गए हैं. भाजपा का तीन सीएम बदलना दर्शाता है कि इफेक्टिव लीडरशिप नहीं है. ऐसे में कोई भी सरकार अपनी नीतियों को कैसे आगे बढ़ा सकती है.