scorecardresearch
 

Uttarakhand Elections 2022: हरीश रावत अब रामनगर की सीट छोड़ लाल कुंआ से लड़ेंगे, कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Uttarakhand Elections 2022: हरीश रावत को लालकुआं ने उम्मीदवार बनाया गया है. उनके अलावा महेश शर्मा को कालाढूंगी और महेंद्र पाल सिंह को रामनगर से कैंडिडेट बनाया गया है.

Advertisement
X
File pic
File pic
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने दिया टिकट
  • हमेशा राम नगर से चुनाव लड़ते आए हैं हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) के लिए कांग्रेस ने बुधवार को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की सीट में बदलाव किया गया है. हरीश रावत अब राम नगर नहीं बल्कि लाल कुआं से चुनाव लड़ेंगे. उनके अलावा महेश शर्मा को कालाढूंगी और महेंद्र पाल सिंह को राम नगर से कैंडिडेट बनाया गया है. यहां से पहले हरीश रावत का नाम घोषित किया गया था लेकिन अब वो लालकुआं सीट से दावेदारी करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में एक बार फिर से परिवारवाद की झलक देखने को मिली है.पार्टी ने हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार रूरल से टिकट दिया है. कांग्रेस की नई लिस्ट के मुताबिक पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से पार्टी के प्रत्याशी होंगी. इसके अलावा पौढ़ी जिले के चौबट्टाखाल से कांग्रेस के केसर सिंह रावत को बीजेपी सरकार में मंत्री सतपाल महाराज को टक्कर देंगे.

यहां देखिए लिस्ट

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.इस लिस्ट में हरीश रावत का नाम नहीं था जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. 

उत्तराखंड में कब होंगे चुनाव
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement