देश के पांच राज्यों में आगामी 2022 में चुनाव हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के ऊपर हमलावर भी हैं. इसी बीच राहुल गांधी आज गुरुवार को देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी.
राहुल बोले कि मेरी दादी, पिता देश के लिए शहीद हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था. जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां खाईं, उनका नाम निमंत्रण में नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है.
प्रियंका गांधी ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. प्रियंका ने लिखा कि हमारी पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी को भाजपा सरकार के विजय दिवस समारोह से बाहर रखा जा रहा है. उन्होंने जिस दिन भारत को जीत दिलाई और बांग्लादेश को आजाद कराया उस दिन की 50वीं वर्षगांठ पर उनका ही नाम गायब है. प्रियंका ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, महिलाएं आपकी बातों पर विश्वास नहीं करती हैं.
Our first and only woman Prime Minister, Indira Gandhi is being left out of the misogynist BJP government’s Vijay Diwas celebrations. This, on the 50th anniversary of the day that she led India to victory and liberated Bangladesh...1/2 pic.twitter.com/Ymlm57Ji7e
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 16, 2021
नेशनल वार मेमोरियल पर कार्यक्रम का आयोजन
आपको बता दें कि आज विजय दिवस के मौके पर नेशनल वार मेमोरियल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. पीएम ने कहा कि 50वें विजय दिवस पर मैं वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और बलिदान को याद करता हूं. हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया.
वहीं विजय दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि साल 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस पर देश के उन सभी वीर जवानों को नमन जिनकी बहादुरी और वीरता हम सभी को गौरवान्वित करती है.