scorecardresearch
 

Vijay Diwas: 'जिसने देश के लिए 32 गोलियां खाईं...', इंदिरा गांधी का नाम गायब होने पर भड़के राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था. जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां खाईं, उनका नाम निमंत्रण में नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है. 

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देहरादून में राहुल गांधी की रैली
  • प्रियंका ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

देश के पांच राज्यों में आगामी 2022 में चुनाव हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के ऊपर हमलावर भी हैं. इसी बीच राहुल गांधी आज गुरुवार को देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी.

राहुल बोले कि मेरी दादी, पिता देश के लिए शहीद हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था. जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां खाईं, उनका नाम निमंत्रण में नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है. 

प्रियंका गांधी ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. प्रियंका ने लिखा कि हमारी पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी को भाजपा सरकार के विजय दिवस समारोह से बाहर रखा जा रहा है. उन्होंने जिस दिन भारत को जीत दिलाई और बांग्लादेश को आजाद कराया उस दिन की 50वीं वर्षगांठ पर उनका ही नाम गायब है. प्रियंका ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, महिलाएं आपकी बातों पर विश्वास नहीं करती हैं. 

 

 

नेशनल वार मेमोरियल पर कार्यक्रम का आयोजन

आपको बता दें कि आज विजय दिवस के मौके पर नेशनल वार मेमोरियल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. पीएम ने कहा कि 50वें विजय दिवस पर मैं वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और बलिदान को याद करता हूं. हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया.

वहीं विजय दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि साल 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस पर देश के उन सभी वीर जवानों को नमन जिनकी बहादुरी और वीरता हम सभी को गौरवान्वित करती है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement