scorecardresearch
 
Advertisement

देहरादून: सड़क पर आई कांग्रेस की लड़ाई, आपस में भिड़े हरीश रावत के समर्थक और विरोधी

देहरादून: सड़क पर आई कांग्रेस की लड़ाई, आपस में भिड़े हरीश रावत के समर्थक और विरोधी

उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान अभी शांत नहीं हुआ है. दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पिक्चर साफ हो गई थी, लेकिन देहरादून में मामला फिर से तनावपूर्ण हो गया है. वहां हरीश रावत के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि हरीश रावत के समर्थक कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. ये हंगामा देहरादून स्थित कांग्रेस पर हुआ है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने हरीश रावत पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की. देखें

Former Uttarakhand chief minister Harish Rawat has met Rahul Gandhi at his residence to discuss the poll strategy for the Uttarakhand elections and the concerns that senior leaders raised on Twitter. Meanwhile, clash broke out between Supporters and opponents of Harish Rawat clashed in Dehradun.

Advertisement
Advertisement