उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच उत्ताखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आजतक से खास बातचीत में राज्य के विकास को लेकर कई बातें सामने रखीं. पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की भी जवाब दिया कि क्यों उत्तराखंड में 5 साल के भीतर तीन बार सीएम बदलने पड़े. आजतक से खास बातचीत में धामी ने कहा कि सरकार वही है, बस उसका चेहरा बदल गया है. सरकार की नीतियां भी वहीं हैं. देखें बेरोजगारी के मुद्दे पर क्या बोले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी.