उत्तराखंड कांग्रेस में मचा सियासी घमासान अब खुल कर सामने आ गया है, बुधवार हरीश रावत के एक के बाद एक आए ट्वीट से कांग्रेस में हलचल मच गई. सुबह सूरज के चढ़ते-चढ़ते और शाम तक चले इस सियासी घटनाक्रम के बाद, गुरुवार कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के लोगों को दिल्ली तलब कर लिया. हरीश रावत ने अपनी नाराजगी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि समय आने पर जवाब दूंगा, मुहूर्त का इंतजार करिए. जानें आखिर क्यों नाराज हैं हरीश रावत.