scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Polls: उत्तराखंडी के अरमानों को रौंदा गया, देखें हरीश रावत से खास बात

Uttarakhand Polls: उत्तराखंडी के अरमानों को रौंदा गया, देखें हरीश रावत से खास बात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं. इससे पहले आज प्रचार का शोर थम जाएगा. प्रचार के आखिर दिन दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री की भी रुद्रपुर आज रैली है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत भी हुंकार भर रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा - उत्तराखंड के सपनों को डबल इंजन कहकर रौंदा गया है. इस वीडियो में देखें कि आजतक से ख़ास बातचीत में और क्या बोले कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत.

With polling in Goa, Uttarakhand and the second phase of Uttar Pradesh only two days away, all political parties have put forward their biggest leaders to lead their campaigns in each state. Ahead of elections, Congress leader Harish Rawat talks with AajTak. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement