उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं. इस बीच आजतक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से बात की, जिसमें उनसे जब कांग्रेस की फाइनल लिस्ट और उसमें उथल-पुथल के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टेट लीडरशिप ने और सेंट्रल की AICC की जो टीम है, उसने मिलकर बेस्ट फिटमेंट के आधार पर निर्णय किया है. इस बीच गौरव वल्लभ ने 'चार धाम चार काम' को लेकर भी बात की और कहा, हमने चार धाम चार काम जो बोले वो खुद भाजपा के मंत्री मान रहे हैं, इसका मतलब तो खुद उनके मुख्यमंत्री भी चुनाव हार रहे हैं. देखें वीडियो.