scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat AajTak 2021: Harish Rawat ने क्यों कहा- उनको मौका देता तो क्या मैं घुइयां छीलता?

Panchayat AajTak 2021: Harish Rawat ने क्यों कहा- उनको मौका देता तो क्या मैं घुइयां छीलता?

Panchayat AajTak 2021: नए साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले हम 'पंचायत आजतक' लेकर आए हैं जिसमें उत्तराखंड की राजनीति के धुरंधर जुड़े. इस कार्यक्रम में 'कांग्रस करेगी वापसी?' सेशन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की. इससे पहले जब पंचायत आजतक में हरक सिंह रावत जब जुड़े तो उन्होंने हरीश रावत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हरीश रावत दूसरों को मौका नहीं देते. हरक सिंह की इस टिप्पणी पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह उनको मौका देते तो क्या वह घुइयां छीलते? देखें.

Ahead of the Uttarakhand Assembly Elections 2022, AajTak has organised Panchayat AajTak 2021 in Uttarakhand. In the session 'Congress Karegi Wapsi?', former Chief Minister of Uttarakhand Harish Rawat participated. During the session, Harish Rawat replied to Harak Singh Rawat's remark on him. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement