scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Polls: 'कांग्रेस की नीत‍ि- सबमें डालो फूट, म‍िलकर करो लूट', अल्मोड़ा में बोले PM मोदी

Uttarakhand Polls: 'कांग्रेस की नीत‍ि- सबमें डालो फूट, म‍िलकर करो लूट', अल्मोड़ा में बोले PM मोदी

Uttarakhand Election: भारत में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच बीजेपी के कई दिग्गज चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. खुद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक रैलियां कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी उत्तराखंड के अल्मोड़ा भी पहुंचे और रैली की. यहां उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को संबोधित किया और कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है और कभी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं. इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi reached Almora in Uttarakhand and held a rally. PM Modi said, 'More than us, the public is determined to make BJP win these polls. Voters never leave the side of those who've good intentions' Watch this video to know more about what PM Modi has said.

Advertisement
Advertisement