scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Poll: 'उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं कांग्रेसी', देखें पीएम मोदी का वार

Uttarakhand Poll: 'उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं कांग्रेसी', देखें पीएम मोदी का वार

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में लोगों को संबोधित करते दिखे. उन्होंने अपने इस संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के बारे में बात की और कहा कि इस प्रदेश के लिए सपने हमने मिलकर देखे थे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, अच्छी सड़कें हों, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की सुविधाएं हों ये सभी संकल्प हमने मिलकर लिए थे. लेकिन इस प्रदेश की कमान उन हाथो में चली गई जिन्होंने हमेशा इसके अस्तित्व को ही रोक दिया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed people in Uttarakhand. In his address, he talked about the golden future of Uttarakhand and said that we had dreamed together for this state but now it has all been changed. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement