मशहूर गायक जुबिन नौटियाल भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. उत्तराखंड में अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए जुबिन प्रचार कर रहे हैं. उनके पिता बीजेपी से चकराता से चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे संवाददाता मनजीत नेगी ने जुबिन नौटियाल से EXCLUSIVE बातचीत की. जुबिन नौटियाल ने कहा कि मैं यहाँ पर युवाओं को मोटिवेट करने आया हूँ. देखें
Bollywood singer Jubin Nautiyal is campaigning for his father in Chakrata, Uttarakhand. His father, Ramsharan Nautiyal, is contesting from Chakrata on a BJP ticket. Speaking to Aajtak Nautiyal said that he came to motivate the youths in the area.