Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसमें 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटों पर 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान हुआ वहीं, 55 सीटों पर 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. . उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. देखें कहां कितनी वोटिंग हुई है. देखें ये एपिसोड.
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022: The second phase of voting is being held in UP on Monday. In this, voting is being held in 55 assembly seats in 9 districts. 2.02 crore voters would cast their votes for 55 assembly seats in Saharanpur, Bijnor, Moradabad, Sambhal, Rampur, Amroha, Badaun, Bareilly, and Shahjahanpur districts. 39.07 percent voting has been done till 1 pm on 55 seats. Watch this episode for more updates.