scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Exit Polls 2022 में बीजेपी को सबसे ज्यादा 44% वोट, क्या है बाकियों का हाल?

Uttarakhand Exit Polls 2022 में बीजेपी को सबसे ज्यादा 44% वोट, क्या है बाकियों का हाल?

Aajtak Exit Poll Uttarakhand 2022: आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 40 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुए हैं, जबकि पंजाब (117 सीट), गोवा (40 सीट), उत्तराखंड (70 सीट) में एक चरण में वोट डाले गए थे. वहीं, मणिपुर की 60 सीटों पर दो फेज में चुनाव हुए. असल चुनाव नतीजे क्या रहते हैं, ये तो 10 मार्च की तारीख ही बताएगी.

According to Aaj Tak Axis My India exit poll, there is a direct fight between Congress-BJP in Uttarakhand. BJP is likely to get 44 per cent votes, while Congress is expected to get 40 per cent votes. BJP can get 36 to 46 seats. At the same time, 20 to 30 seats can go in the account of Congress.

Advertisement
Advertisement