scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Election: मोदी-योगी पर पलटवार और उत्तराखंड में चुनावी रणनीति पर क्या बोले केजरीवाल?

Uttarakhand Election: मोदी-योगी पर पलटवार और उत्तराखंड में चुनावी रणनीति पर क्या बोले केजरीवाल?

Uttarakhand Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के सियासी रण के बीच इन दिनों कोरोना काल के दौरान दिल्ली से मजदूरों का पलायन का मुद्दा गर्माया हुआ है. योगी आदित्यनाथ लगातार मजदूरों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल में ट्विटर वॉर छिड़ी है. आजतक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने इन तमाम मुद्दों पर जवाब दिए. इतना ही नहीं इस पूरी बातचीत के दौरान केजरीवाल के साथ उत्तराखंड में AAP के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल भी मौजदू रहे. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान मोदी-योगी के हमलों से लेकर उत्तराखंड में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. देखिए.

In the political battle of elections these days amid the Corona period, the issue of migration of laborers from Delhi is heating up. A Twitter war broke out between Yogi Adityanath and Arvind Kejriwal, two big faces of UP's politics. In a special conversation with Aaj Tak, Arvind Kejriwal gave his stand on this. AAP's CM candidate Ajay Kothiyal was also present with Kejriwal. During this, Arvind Kejriwal discussed in detail the election strategy in Uttarakhand from the attacks of Modi-Yogi. Watch this video.

Advertisement
Advertisement