उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है और सहारनपुर भी उनमें से एक जनपद है जहां पर मतदान हो रहा है. आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि ये आजाद समाज पार्टी का पहले चुनाव है और उन्हें उम्मीद है कि जनता इस बार अपना समर्थन उनकी पार्टी को देगी. चंद्रशेखर ने कहा कि अभी चुनाव चिन्ह नया होने के कारण हमें लोगों तक पहुंचाने में थोड़ा समय लग रहा है. आजतक से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी इस बार पांच सीटें जीत रही है. देखिए क्या बोले चंद्रशेखर.